top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड 5 में इंदिरा नगर, 90 क्वाटर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार

वार्ड 5 में इंदिरा नगर, 90 क्वाटर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार


वार्ड 5 में इंदिरा नगर, 90 क्वाटर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार
उज्जैन की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी को लाईट, ड्रेनेज सिस्टम, आवारा मवेशी, कुत्ते, ध्वस्त हो चुके चैम्बर, नशेड़ी जैसी परेशानियों ने घेरा
उज्जैन। आगर रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 5 के अंतर्गत इंदिरा नगर एवं 90 क्वार्टर में समस्याओं का अंबार है। शहर की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी में लाईट, ड्रेनेज सिस्टम, आवारा मवेशी, कुत्ते, ध्वस्त हो चुके चैम्बर, नशेड़ी, हर तरह की समस्या घेरे हुए है। नगर निगम, पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई हल नहीं निकल रहा। 
इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं विक्रम ठाकुर ने बताया कि हजारों रुपए का बिल आम नागरिक के टैक्स नगर निगम द्वारा भरा जाता है। लेकिन इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 5 एवं 90 क्वार्टर में विगत 12 दिनों से अधिक समय से स्ट्रीट लाइट चालू है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। क्षेत्रीय पार्षद, नगर निगम कर्मचारियों को इसकी शिकायत करने के बावजूद भी आज तक लाइट जल रही है। इंदिरा नगर आज भी विकास कार्यों की बाट जोह रहा है। वर्षों से चैंबर लाइन अंदर ही अंदर ध्वस्त हो गई है। लोगों के घर में मल मूत्र, गंदा पानी हमेशा भर जाता है। क्षेत्रीय पार्षद से कई बार शिकायत करने के बाद भी कभी लाइन साफ नहीं होती। विगत 5 वर्ष से चैंबरों की ना तो मरम्मत हुई ना ही ठीक हुए। टूटे-फूटे चैंबरों की इंदिरा नगर में बाढ़ सी आ गई है। वहीं कबीर मुक्ति धाम के सामने वाली पुलिया 5 वर्षों से टूटी पड़ी है। लोगों का आना-जाना दुभर हो गया है। इस पुलिया को बनाने की किसी ने कोशिश नहीं की। इंदिरा नगर क्षेत्र में खेलने का मैदान आज बड़ा सा टेंचिंग ग्राउंड बन गया साथ ही सौलह सागर में आवारा एवं नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी वहां पर आज तक ना तो लाइट लगी ना ही चौकीदार है और ना ही वहां पर कोई साफ सफाई की व्यवस्था है। यहां पर जो कचरे की गाड़ी आती है वह वार्ड के हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पाती। कई बार तो चार-चार दिन तक कचरे घरों से नहीं उठाते। यहां बड़ा नाला विगत कई वर्षों से खुला पड़ा हुआ है। जिसके कारण दुर्घटना होने की भी आशंका बनी हुई। यहां पर बगीचों में भी सफाई का अभाव है। क्षेत्र वासियों द्वारा कई बार आरटीओ को ज्ञापन दिया, कई बार शिकायत की गई कि तीन नंबर टाटा मैजिक गाड़ी का परमिट अंदर से है मगर ना तो आरटीओ के कान में जूं रेंगी और ना ही जिला प्रशासन के और ना ही क्षेत्रीय पार्षद के। टाटा मैजिक गाड़ी को जो परमिट मिला है वह इंदिरा नगर होकर मिला है लेकिन टाटा मैजिक वाले मनमानी पूर्वक इंदिरा नगर चौराहे पर ही छोड़ देते हैं। इंदिरा नगर से अंदर तक आने के लिए चार से पांच किलोमीटर आम नागरिकों को बुजुर्गों को एवं खासकर महिलाओं को रात में बड़ी परेशानी आती है। इंदिरा नगर में बड़ी तादाद में अतिक्रमण है। इंदिरा नगर में रोड पर से लेकर बैंक ऑफ़ इंडिया में चौराहे एवं सांवरिया ट्रेडर्स के इधर से बड़ी तादात में लोगों ने बैंक आफ इंडिया से लेकर बड़े चौराहे एवं इंदिरा नगर के बाद चौराहे से लेकर शॉपिंग कांपलेक्स तक बड़ी तादात में अतिक्रमण कर लिया है जिससे लोगों को यातायात में बड़ी परेशानी होती है कई बार नगर निगम एवं क्षेत्रीय पार्षद से आम नागरिकों की शिकायत करने के बावजूद भी ना तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। आती काम रहता और ना ही क्षेत्र में बड़ी तादाद में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही टंकी वाली लाइन में भी चैंबर की यथावत स्थिति बनी हुई है लोग चैंबर की लाइन से बड़े ही परेशान है एवं वार्ड नंबर 5 की देनी स्थित है। मंगेश श्रीवास्तव, विक्रम ठाकुर, भूपेंद्र पांचाल, लता रोचवानी, दीपा वासवानी, मधु चतवानी, मोहिनी राजवानी, हेमलता पांडे, कुसुम वरवड़े, सुनीता व्यास, नीतू जोशी, विनय शर्मा, सुमित शर्मा, ममता गोस्वामी, प्रदीप श्रीवास्तव, गणेश राव क्षीरसागर, प्रियांश, वीरेंद्र पांचाल ने मांग की कि आगर रोड़ स्थित उज्जैन शहर की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कॉलोनी को समस्याओं से मुक्ति दिलाई जाए। आवारा कुत्तों, मवेशियों के आतंक सु छुटकारा दिलाया जाए, 4-4 दिन कचरे की गाड़ियां नहीं आ रही इस परेशानी को दूर किया जाए। वार्ड 5 एवं 90 क्वाटर रहवासियों ने कहा कि जल्द से जल्द सारी समस्याएं हल की जाएं अन्यथा जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a reply