top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रजापति चौरासी संघ द्वारा आयोजित युवक-युवति परिचय सम्मेलन की पत्रिका का हुआ विमोचन बैठक में आगामी नवरात्रि महोत्सव को लेकर बनी कार्ययोजना

प्रजापति चौरासी संघ द्वारा आयोजित युवक-युवति परिचय सम्मेलन की पत्रिका का हुआ विमोचन बैठक में आगामी नवरात्रि महोत्सव को लेकर बनी कार्ययोजना


उज्जैन- प्रजापति चौरासी संघ समाजसेवा के अपने लक्ष्य को धारण कर निरंतर समाजसेवा के नए किर्तीमान स्थापित करता आ रहा हैं। साथ ही परम्परागत त्यौहारों को भव्यतापूर्ण रूप से मनाता आ रहा है। इसी कडी में कल आयोजित प्रजापति चौरासी संघ की बैठक में आगामी नवरात्रि महोत्सव को परम्परा एवं भव्यता के साथ मनाने के लिए समाजजनों ने चिंतन किया। जानकारी देते हुए प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष एवं म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री श्री अशोक प्रजापत ने बताया कि विगत कई वर्षो से प्रजापति समाज की धरोहर श्रीयादे माता मंदिर एवं धर्मशाला तीर्थस्थल रामघाट पर नवरात्रि महोत्सव प्रजापति चौरासी संघ द्वारा मनाया जाता है। जिसमें ज्वारे के साथ घट स्थापना की जाती हैं एवं प्रजापति चौरासी समाज की प्रत्येक इकाई द्वारा नौ दिनों तक प्रतिदिन माता की संध्या में महाआरती कर प्रसादी वितरण किया जाता है।
अति.अध्यक्ष रमेश प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष किशोर तनोडिया ने बताया कि दिनांक 03 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि महोत्सव हेतु आज की बैठक में सदस्यों को विभिन्न प्रकार के दायित्व सौपें गए। जिसमें नवरात्रि महोत्सव समिति के लिए संयोजकद्वय श्री मुकेश प्रजापति एवं जितेन्द्र जी चावडा को एवं सहसंयोजक श्री ललीत प्रजापति (कान्हा बेकरी) को बनाया गया है।
संघ के महासचिवद्वय राधेश्याम प्रजापति एवं उपकोषाध्यक्ष मनोहर प्रजापति सुरासा ने बताया कि प्रजापति चौरासी संघ द्वारा शीतला सप्तमी महोत्सव के पावन अवसर पर अखिल भारतीय युवक-युवति परिचय सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसमें देश, प्रदेश एवं मालवांचल से बडी संख्या में समाजजनों ने भागीदारी की एवं विवाह योग्य युवक-युवतियों ने जीवनसाथी की तलाश में मचं से अपना परिचय दिया। सम्मेलन में प्राप्त बायोडाटा का प्रकाशन एवं पत्रिका के रूप में किया गया है।
संघ के व्यवस्थापक जगदीश नगरिया एवं ओमप्रकाश जी लाडनवा ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों से प्राप्त बायोडाटा का प्रकाशन एवं पत्रिका में किया गया हैं जिसका विमोचन समस्त उपस्थिति पदाधिकारियों ने किया। सम्मेलन में प्रविष्टि देने वाले प्रत्येक युवक-युवति को शीघ्र ही पत्रिका प्रेषित कर दी जावेगंी।
प्रजापति चौरासी संघ के सचिव एवं नवरात्रि महोत्सव समिति के संयोजक श्री मुकेश प्रजापति एवं जितेन्द्र चावडा एवं ललीत प्रजापति ने बताया कि दिनांक 03 अक्टॅूबर को पूर्विया इकाई, 04 अक्टूबर को मेवाडा नलियाबाखल एवं मेवाडा नयापुरा इकाई, 05 अक्टूबर को गुजराती एवं हाडोतिया इकाई, 06 अक्टूबर को मालवी इकाई, 07 अक्टूबर को ब्रजवासी इकाई, 08 अक्टूबर को मारू, 09 अक्टूबर मारवाडा इकाई, 10 अक्टूबर को लश्करी एवं मेवाडा नयापुरा इकाई द्वारा महाआरती की जावेगी। दिनांक 11 अक्टूबर 2024 एवं बरदिया इकाई, 12 अक्टूबर दशहरा पर्व पर प्रातः 10 बजे समस्त इकाईयों द्वारा महाआरती एवं ज्वारे विसर्जन का आयोजन क्षिप्रातट रामघाट पर किया जावेगा। संयोजक एवं सहसंयोजक सभी समाजजनों से अपील करते है कि माता-बहनों सहित अधिक से अधिक संख्या में पधारकर एवं तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाए।
 इस अवसर पर उपस्थित जनों में सर्व श्री नारायण जी नगरिया, संगठन मंत्री श्री राजकुमार बोबरिया, भैरूलाल जी नागझिरी, गुलाबचंद्र जी नगरिया, अशोक प्रजापति मंछामन, दुलिचंद्र कवि, किशोर जी जयसिंहपुरा, पुरूषोतम प्रजापति, नरेन्द्र मंत्री, रोहित लाडूना, रवि प्रजापति, वीरेन्द्र चौहान, कैलाश जी लूनिया, संतोष मंत्री, मंगल कुंभकार आदि गणमान्यजन उपस्थित रहें।

Leave a reply