top header advertisement
Home - उज्जैन << समस्त झोन कार्यालयों में आयोजित हुआ नेशनल लोक अदालत शिविर, करदाताओं ने उठाया संपत्तिकर जलकर अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ महापौर ने किया शिविर का निरीक्षण करदाताओं से की चर्चा जमा हुआ 3.00 करोड़ से अधिक का संपत्तिकर

समस्त झोन कार्यालयों में आयोजित हुआ नेशनल लोक अदालत शिविर, करदाताओं ने उठाया संपत्तिकर जलकर अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ महापौर ने किया शिविर का निरीक्षण करदाताओं से की चर्चा जमा हुआ 3.00 करोड़ से अधिक का संपत्तिकर


उज्जैन- शनिवार को नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा शासन निर्देशानुसार समस्त झोन कार्यालय पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें करदाताओं द्वारा अपना बकाया संपत्ति कर एवम् जल कर जमा कराकर अधिभार में दी जा रही विशेष छूट का लाभ प्राप्त करते हुए 30284508/- का संपत्तिकर एवम् 29 लाख का जलकर जमा कराया गया। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा जोन कार्यालय का निरीक्षण किया जाकर संपत्ति कर जमा करने आने वाले नागरिकों से चर्चा की गई। जोन क्रमांक 06 में वार्ड क्रमांक 51 के रहवासी अपना बकाया संपत्ति कर जमा करने पहुंचे तो संपत्ति कर विभाग अमले द्वारा तत्परता से वरिष्ठ नागरिक को बिठाया और मात्र 17 मिनट में कार्यवाही पूर्ण करते हुए संपत्ति कर जमा किया गया जिससे वरिष्ठ नागरिक द्वारा कर्मचारियों की प्रशंसा की गई।

Leave a reply