top header advertisement
Home - उज्जैन << सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होंगी महामहिम

सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होंगी महामहिम


उज्जैन- 19 सितंबर गुरुवार को महामहीम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का   उज्जैन आगमन पश्चात महाकाल दर्शन  कार्यक्रम है  साथ ही महामहिम  सफाई मित्र सम्मेलन में सफाई मित्रों का सम्मान  करने  होटल रुद्राक्ष जाएंगी।राष्ट्रपति  आगमन से पूर्व उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश पर  प्रस्तावित मार्ग पर विशेष रूप से व्यवस्थाएं करने की जा रही है। इसी क्रम में सफाई व्यवस्था,पेड़ पौधों की ट्रीमिंग का कार्य,प्रकाश व्यवस्था,डिवाइडरों की रंगाई पुताई,सुंदर गमले रखवाए जाने एवं सड़क मार्ग का पेंचवर्क एवं डामरीकरण किए   जा रहे ।

Leave a reply