नगर निगम ने उज्जैन को किया तैयार, महामहिम राष्ट्रपति का इंतजार सौन्दर्यकरण , डामरीकरण, स्वच्छता अभियान , विद्युत व्यवस्था से दमकने लगा शहर
उज्जैन- महामहिम राष्ट्रपति 19 सितंबर को महाकाल दर्शन करने उज्जैन आएंगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लेकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होंगे । महामहिम राष्ट्रपति सिक्स लेन का शिलान्यास भी करेंगी, साथ ही होटल रूद्राक्ष में स्वच्छता कर्मियों से भी संवाद कर उनका सम्मान करेगी ।इधर शुक्रवार की रात को झांकियां का कारवां और डोल निकले ,ऐसे में नगर निगम ने दोनों आयोजनों के मद्देनजर पूरी ताकत झोंक दी है। नगर निगम पीआरओ पवन लोधे ने बताया कि नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश पर में अभियान प्रारंभ कर दिया गया है , महाकाल की नगरी में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का प्रथम प्रवास हो रहा है, वह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुँचेंगी साथ ही होटल रुद्राक्ष में भी आयोजन में शामिल होंगी, ऐसे में उनके पूरे मार्ग को सुसज्जित किया जा रहा है .मार्ग का सौंदर्यकरण ,सड़को का डामरीकरण ,पैच वर्क किया जा रहा है और हरे भरे पेड़ पौधे जहां लगे हैं उनकी कटाई छटाई की जा रही है । जगह जगह रंग रोगन भी किया जा रहा है। डिवाइडर से लेकर पुल आदि को सुसज्जित किया जा रहा है।