top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना बडनगर पुलिस ने अवैध तरीके से शराब परिवहन करते पाए जाने पर एक आरोपी के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज़।

थाना बडनगर पुलिस ने अवैध तरीके से शराब परिवहन करते पाए जाने पर एक आरोपी के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज़।


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ व अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया।
            इसी क्रम में थाना बडनगर पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल MP13EZ7685 से अवैध शराब लिए ग्राम जवासिया से जस्साखेड़ी की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर थाना बडनगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते घटना स्थल पर पहुंची तथा आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा, आरोपी गोपाल पिता शंकरलाल उम्र 55 साल निवासी कुड़ी पाड़ा रोड़ रूनिजा भाटपचलाना के विरुद्ध अप. क्र. 473/24, 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मशरुका :–
06 पेटी देसी शराब कीमत करीब 20,160/– रूपए एवं एक मोटर साइकिल की जप्त।
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी बडनगर श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. सौभाग सिंह पंवार, सउनि. गोर्वधन दास बैरागी, प्र.आर.हेमराज खरे एवं आर. संदीप बामनिया की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a reply