top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर डूब रहे 03 युवकों को बचाया होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ ने।

रामघाट पर डूब रहे 03 युवकों को बचाया होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ ने।


आज दिनांक 16/09/2024 को प्रात करीब 09:00 बजे रामघाट पर स्थित धर्मराज मंदिर और वरूणदेव मंदिर के बीच हरियाणा से महाकाल दर्शन के पश्चात रामघाट पर स्नान करने आये श्रद्धालु नितिन एवं उसके 02 साथी शिप्रा नदी के नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगे, जिसे डूबता देख घाट पर डियूटीरत एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवान रोहित मालवीय, दीपक सोनी और अशोक यादव ने बिना समय गवाये लाईफ बाँय फेंक कर ड्राय रेस्क्यू के माध्मय से, नदीं में डूब रहे श्रद्धालुओं को सकुशल नदीं से बाहर निकाला।

होमगार्ड तथा एसडीईआरएफ के अधिकारी एवं जवानों द्वारा पर्व त्यौहारों पर अपनी सुझबुझ से सिमित संसाधनों के साथ डियूटी सम्पादित आम जन एवं बाहर से आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है इसके साथ ही आम दिनों में भी लगातार 24 घण्टें शिफ्टवार रामघाट पर अधिकारी एवं जवानों द्वारा डियूटी सम्पादित कर कई लोगों की जान बचाई जा रही है, जिससे उज्जैन नगरी में पधारे श्रद्धालुगण सकुशल, खुशी खुशी अपनी धार्मिक यात्रा से परिवार के साथ घर लौट पा रहे हैं।

इस उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य हेतु जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवान रोहित मालवीय, दीपक सोनी और अशोक यादव को पुरूस्कृत भी किया गया।

Leave a reply