गणेश प्रतीमा विसर्जन पर्व पर घाट सुरक्षा में तैनात रहेगें होमगार्ड / एसडीईआरएफ
आगामी दिनांक 17/09/2024 को गणेश विसर्जन पर्व देश भर में मनाया जावेगा। बडी संख्या में श्रद्धालु क्षिप्रा नदीं में गणेश प्रतीमा विसर्जन करेगें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुये जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट ने दिनांक 16/01/2024 को कार्यालय में बैठक आयोजित कर गणेश प्रतीमा विसर्जन पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के संथा में अधिनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जवानों को दिशा-निर्देश दिये।
शहर में स्थापित गणेश प्रतीमाओं की संख्या को देखते हुये क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों एवं प्रशासन द्वारा चिन्हित प्रतीमा विसर्जन स्थलों जैसे लालपुल, उण्डासा तालाब, हीरामील की चाल इत्यादि पर पर्व समाप्ति तक 130 होमगार्ड / एसडीईआरएफ जवान एवं 10 अधिकारी/कर्मचारी मय आपदा बचाव उपकरणों, जिसमें 06 मोटरबोट, लाईफ बॉय, लाईफ जैकेट के साथ लगातार 03 शिफ्टों में क्षिप्रा के विभिन्न घाटों पर तैनात रहेगें। प्रतीमाओं को विसर्जित करते समय श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई जायेगी, जिसके अन्तर्गत घाटों एवं विसर्जन स्थलों पर जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग एवं नदीं में मोटरबोट से सतत निगरानी व लाईफ बॉय के माध्यम से डेनजर जोन को चिन्हित कर बेरिकेटिंग की जावेगी। इस दौरान रामघाट पर प्रतीमा विसर्जन प्रतिबंधित रहेगा परंतु श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये रामघाट से सुरेहरी घाट एवं दत्तअखाडा घाट पर 06 मीटरबोट के साथ लगातार शिफ्टों में 45 जवान घाट पर तैनात किये गये हैं, घाट पर तैनात एसडीईआरएफ जवानों में कुशल तैराक,
मोटरबोट चालक एवं डीपडायवर्स हैं।
जिला सेनानी महोदय द्वारा शहर वासियों से अपील की गई है कि वे नगर में स्थापित गणेश प्रतीमाओं को विसर्जन प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर ही करें अन्यत्र कहीं भी क्षिप्रा नदी के घाटों पर प्रतीमाओं को विसर्जित करने ना जाये एवं बडी प्रतीमाओं के विसर्जन हेतु शासन द्वारा क्रेन की व्यवस्था की गई है, उसी के माध्यम से प्रतीमाओं का विसर्जन करें। स्वयं नदीं या कुण्ड में उतरने का प्रयास ना करें। जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित ना हो।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभाग उत्कृष्ट डियूटी सम्पादित कर गणेश प्रतीमा विसर्जन पर्व को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।