खाचराैद के पास सड़क हादसे में 2 की मौत
उज्जैन के पास खाचरौद के समीप जावरा रोड पर रविवार देर रात गंभीर हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक इंदौर के रहने वाले थे।
खाचरौद थाना पुलिस ने बताया कि डेकोरेशन का काम करने वाले 3 दोस्त आयुष बौरासी, शुभम बौरासी और अभिषेक इंदौर में रहकर अपना काम पूरा कर घर लौट रहे थे। इस दौरान रात 2.30 बजे उज्जैन जावरा रोड पर ग्राम फर्नाखेड़ी के बीच बाइक सवार तीनों को ट्राले ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना में इंदौर निवासी आयुष बौरासी और शुभम बौरासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनका साथी अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही खाचरौद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और मृतकों तथा घायल युवक को अस्पताल लेकर आए। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाले ट्राॅले का चालक फरार हो गया।
हादसे में दोनों युवक की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिवार के लोग सुबह खाचरौद पहुंच गए थे। मृतकों के परिवार के लोगों ने पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्त रविवार को डेकोरेशन के काम के लिए जावरा गए थे, और रात में काम निपटने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस इंदौर आ रहे थे।