top header advertisement
Home - उज्जैन << मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद मिलादुन्नबी पर्व

मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद मिलादुन्नबी पर्व


मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर सुबह जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। जुलूस के लिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त और सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया।

सोमवार को सब्जी मार्केट स्थित जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ। जो कालियादेह गेट, कमरी मार्ग, पटनी बाजार, लोहे का पुल, मदारगेट, दौलतगंज चौराहा, कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा, ढाबा रोड, मावा बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर खत्म होगा। शहर काजी खलीक उर रहमान ने बताया कि जुलूस में इस्लाम धर्म के मानने वाले बच्चे, बूढ़े और जवान सभी प्यारे नबी के जश्न में शामिल थे। सिर में हरी पगड़ी, रंग-बिरंगे पोशाक, कलमा लिखे झंडे सहित राष्ट्रीय झंडे को लहराते दुआ पढ़ते आगे की ओर बढ़ रहे थे। मोटरसाइकिल सवार समेत ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की बैलूनों से आकर्षक सजावट की गई थी। मक्का-मदीना, महजिदी, ताजमहल समेत कई प्रकार के कट आउट एवं झांकी बनाए गए थे।

Leave a reply