श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के भक्त द्वारा रजत मुकुट व अन्य सामग्री दान में प्राप्त
मप्र में सोयाबीन को लेकर किसान पिछले 25 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को करीब एक हजार किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली में जिले से बड़ी संख्या में किसान उज्जैन में होने वाले प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
भारतीय किसान संघ के बैनर तले उज्जैन जिले के किसान रैली निकालकर सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपेंगे। उज्जैन हरी फाटक ब्रिज के पास से शुरू हुई रैली ब्रिज के ऊपर से होते हुए देवास गेट, चामुंडा माता मंदिर, कृषि मंडी,से वापस कोयला फाटक होते हुए फ्रीगंज तीन बत्ती चौराहा से होते हुए कोठी रोड और फिर अंत में संकुल भवन पहुंचकर ज्ञापन देकर रैली समाप्त होगी।