प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशीप मेला (PMNAM) का आयोजन 20 सितम्बर को
उज्जैन 15 सितम्बर। शुक्रवार 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से संभागीय आईटीआई मक्सी रोड
उज्जैन में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशीप मेला (PMNAM) का आयोजन किया जा रहा हैं। इस मेले में
आईटीआई उत्तीर्ण, 10वी, 12वी उत्तीर्ण एवं विद्यालय अथवा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के चयन हेतु
श्रीजी पॉलीमर्स, टाटा इंटरनेशनल देवास, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज़ नागदा, भागीरथ मोटर्स (महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा)
सहित कुल 09 कंपनियां सम्मिलित होंगी। मेले में सम्मिलित होने से पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को पंजीयन फॉर्म
ऑनलाइन भरना होगा।