निगम आयुक्त के निर्देश अनुसार संपूर्ण निगम अमला शहर को संवारने में जुटा हुआ है
19 सितंबर गुरुवार को एक स्वर्णिम पल उज्जैन शहर के लिए होगा जब उज्जैन नगर निगम के सफाई मित्र माननीय महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के हाथों "सफाई मित्र सम्मेलन" में सम्मानित होंगे,माननीय राष्ट्रपति जी के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार शहर में सौंदर्यकरण,साज सज्जा के कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है जिसमें डिवाईडरो पर रंग रोगन, गमलों पर सुंदर चित्रकारी,मार्ग पर डामरीकरण एवं पेंचवर्क के कार्य के साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया है,उक्त कार्य में निगम अमला भी शहर में आयोजित होने वाले इस गौरवान्वित क्षण को लेकर शहर को सजाने संवारने में एकजुट होकर लगे हुए हैं