top header advertisement
Home - उज्जैन << शनिवार को जल झुलनी एकादशी के पर्व पर बैरवा समाज द्वारा भव्य रूप से फूलडोल चल समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें परंपरागत रूप से आकर्षक झांकियां,अखाड़े,रास मंडली,भजन मंडली शामिल होकर चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाती है,उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा फ्रीगंज टावर चौराहा पर मंच के माध्यम से समारोह में शामिल झाकियों अखाड़े के खलीफाओं एवं संचालकों का साफा बांधते हुए पुष्प माला पहनाकर,नारियल भेंट करते हुए स्वागत सत्कार उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल,सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर श्री मुकेश टटवाल,नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय की उपस्थिति में किया गया* *इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी डॉक्टर योगेश्वरी राठौर,जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास,श्री सुरेंद्र मेहर,पार्षद श्री दिलीप परमार,श्री पंकज चौधरी,श्री जितेंद्र गब्बर कुवाल उपस्थित रहें*

शनिवार को जल झुलनी एकादशी के पर्व पर बैरवा समाज द्वारा भव्य रूप से फूलडोल चल समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें परंपरागत रूप से आकर्षक झांकियां,अखाड़े,रास मंडली,भजन मंडली शामिल होकर चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाती है,उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा फ्रीगंज टावर चौराहा पर मंच के माध्यम से समारोह में शामिल झाकियों अखाड़े के खलीफाओं एवं संचालकों का साफा बांधते हुए पुष्प माला पहनाकर,नारियल भेंट करते हुए स्वागत सत्कार उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल,सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा,महापौर श्री मुकेश टटवाल,नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय की उपस्थिति में किया गया* *इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी डॉक्टर योगेश्वरी राठौर,जोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास,श्री सुरेंद्र मेहर,पार्षद श्री दिलीप परमार,श्री पंकज चौधरी,श्री जितेंद्र गब्बर कुवाल उपस्थित रहें*


उज्जैन शहर धार्मिक नगरी होने के नाते यहां प्रतिदिन चल समारोह,जुलूस इत्यादि परंपरागत रूप से रात्रि कालीन निकलते है,चल समारोह निकलने के पश्चात नगर निगम के सफाई मित्रों द्वारा मध्य रात्रि में मार्ग को पूरा साफ और स्वच्छ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया जाता है,इसी कड़ी में शनिवार को झल झूलनी एकादशी के पर्व पर बैरवा समाज द्वारा मध्य रात्रि अखाड़े,झांकियां निकाली जाती है जिसमे हजारों की तादाद में शहरवासी सम्मिलित होते हैं साथ ही समाज जनों द्वारा विभिन्न मंचों के माध्यम से पुष्प वर्षा करते हैं स्वागत किया जाता है*
     *चल समारोह निकलने के पश्चात रात्रि 2:00 बजे सफाई मित्रों द्वारा संपूर्ण मार्ग पर सफाई करते हुए मार्ग को पुनः साफ एवं स्वच्छ किया गया,इसी जागरूकता और तत्परता के फलस्वरूप उज्जैन नगर निगम के सफाई मित्रों को मा. राष्ट्रपति जी के हाथों 19 सितंबर गुरुवार को सफाई मित्र सम्मेलन में सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जाएगा ताकि वह स्वच्छता के प्रति इसी जागरूकता और तत्परता के साथ अपने कार्य को करते हुए उज्जैन शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणीय पायदान पर लाएं

Leave a reply