top header advertisement
Home - उज्जैन << रामानुजकोट में श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव आज, मुख्यमंत्री शामिल होंगे - देशभर के संतों की मौजूदगी में युवराज स्वामी का तुला दान

रामानुजकोट में श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव आज, मुख्यमंत्री शामिल होंगे - देशभर के संतों की मौजूदगी में युवराज स्वामी का तुला दान


उज्जैन- शिप्रा तट रामघाट मार्ग स्थित श्री रामानुजकोट आश्रम में रविवार को श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव होगा। इस अवसर पर रामानुज संप्रदाय के अनेक विख्यात संत-महंतों सहित मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कई विशिष्टजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पांच दिनी महोत्सव का समापन होगा। 
महोत्सव में शनिवार को देशभर के संतों एवं आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज की मौजूदगी में युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज सहित आश्रम के प्रबंधक पंडित आत्माराम शर्मा एवं अन्य संतों का फलों से तुला दान किया गया। विद्वान आचार्यों एवं पंडितों के सानिध्य में सुबह 6 से 11 बजे तक सुदर्शन महायज्ञ, चतुर्वेद पारायण,  तिरुमंजन अभिषेक किया गया। दोपहर 12 बजे आचार्यों का पाद पूजन व 12.30 बजे से तुला दान की प्रक्रिया आरंभ हुई। शाम के सत्र में संतों के प्रवचन एवं सांस्कृतिक संध्या में मंच से उज्जैन की रहने वाली कलाकार सुश्री वेदेही पंड्या ने कथक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। रविवार सुबह 8 बजे से हाथी पूजन, अश्व पूजन, गौ पूजन होगा व सुदर्शन महायज्ञ की पूर्णाहुति पश्चात 11 बजे से स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज का अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय भारत सरकार के न्यायाधिपति श्री जितेंद्र कुमार माहेश्वरी भी उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a reply