top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इन्दौर से वर्चुअल तीर्थ यात्रा का हरी झंडी देकर शुभारम्भ किया

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इन्दौर से वर्चुअल तीर्थ यात्रा का हरी झंडी देकर शुभारम्भ किया


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आज धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन में आयोजित तीर्थ यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम को इन्दौर से वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने हरी झंडी दिखाकर उज्जैन से काशी विश्वनाथ और अयोध्या तीर्थ यात्रा को रवाना किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे चार धाम और बारह तीर्थ हमारी सनातन परम्परा के संवाहक और संस्कृति के अजर-अमर प्रमाण हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार हमारे वृद्धजनों की आस्था को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से उन्हें तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा करवा रही है।

Leave a reply