अग्निशमन विभाग प्रभारी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह द्वारा की गई फायर ब्रिगेड के कार्यों की समीक्षा
उज्जैन- अग्निशमन विभाग प्रभारी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी द्वारा शुक्रवार को फायर ब्रिगेड कार्यालय पर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास स्थित फायर सब स्टेशन पर टीन शेड बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा गया साथ ही हरसिद्धि मंदिर के सामने यात्री प्रतीक्षालय जहां निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जाकर स्थान सुरक्षित करवाया गया वहां पर फायर की गाड़ी खड़ी किये जाने हेतु कहा गया। वर्तमान में फायर विभाग द्वारा कितनी फायर एनओसी जारी की गई है एवं कितनी लंबित हैं इसकी जानकारी प्राप्त की गई एवं राष्ट्रपति जी के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त फायर फाइटर वाहन मंगवाए जाने हेतु पत्र प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर, उपयंत्री श्री आदित्य शर्मा उपस्थित रहे।