top header advertisement
Home - उज्जैन << समय सीमा में कार्य करें टाटा कंपनी: महापौर श्री मुकेश टटवाल समीक्षा बैठक मेंे महापौर श्री टटवाल ने दिये निर्देश

समय सीमा में कार्य करें टाटा कंपनी: महापौर श्री मुकेश टटवाल समीक्षा बैठक मेंे महापौर श्री टटवाल ने दिये निर्देश


उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं टाटा कंपनी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में महापौर ने निर्देश दिये कि टाटा कंपनी समन्वय के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करंे टाटा कंपनी को भुगतान निरंतर किया जायेगा।
छत्रपति शिवाजी भवन नगर पालिक निगम कार्यालय के सभागृह में बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टाटा कंपनी के सीवर लाईन प्रोजेक्ट कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई।
महापौर श्री टटवाल ने टाटा कंपनी द्वारा काम अधुरा छोड़ने पर नाराजगी व्यक्त की महापौर श्री टटवाल ने बताया कि शहर में नगर निगम के अन्य प्रोजेक्ट प्रचलित है टाटा कंपनी द्वारा समय पर कार्य नहीं करने से भी प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे है, भविष्य में सिंहस्थ महापर्व के कार्य प्रारम्भ होना है ऐसे और भी कार्य प्रभावित होंगे यह शहर हमारा अपना है टाटा कंपनी के कार्य से शहर में कई स्थानो पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है यह स्थिति उचित नहीं है। यह शहर की प्रतिष्ठा का विषय है, चुकी यह शहर मुख्यमंत्री जी का गृहनगर भी है इसलिए किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। टाटा कंपनी के पदाधिकारी व ठेकेदार नगर निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य शीघ्र पूर्ण करें। प्राथमिकता वाले कार्य पहले पूर्ण किये जाये, जहां अन्य प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं वहां पहले कार्य तीव्रगति से किया जाए, टाटा कंपनी समय सीमा का पर चार्ट तीन दिन में बनाकर देवे, भुगतान भी उसी अनुरूप किया जायेगा। बैठक में टाटा कंपनी के पदाधिकारियो ने मार्च 2025 तक प्रोजेक्ट पूर्ण करने पर सहमति प्रदान की।
बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, नवागत अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री श्री राजीव शुक्ला, श्री एन.के. भास्कर, श्री पीयुष भार्गव, श्री आर. के. गुप्ता, श्री पी. सी. यादव सहित सभी झोन अधिकारी एवं टाटा कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
शहर विकास एवं निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सोमवार को नगर निगम शिल्पज्ञ विभाग इंजीनियरों के साथ नगर निगम द्वारा किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यो को लेकर समीक्षा की गई एवं इंजीनियरों से चर्चा करते हुए कहा कि बड़े प्रोजेक्ट के कार्य समय पर क्यों पूर्ण नहीं हो रहे हैं, जो कार्य वर्तमान में प्रचलित है उनकी गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जाए। नगर निगम द्वारा शहर विकास को लेकर प्रमुख विकास एवं निर्माण कार्य किया जा रहे हैं सभी इंजीनियर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्य को पूर्ण करें, जो भी आपके पास निर्माण एवं विकास से संबंधित कार्य हैं उसे शहर विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ करें कार्यों को उलझाने के बजाय सुलझाने का प्रयत्न करें।
  बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, श्री राकेश गुप्ता,श्री एनके भास्कर, समस्त जोन के जोनल अधिकारी,भवन अधिकारी,भवन निरीक्षक उपस्थित रहे।

Leave a reply