वाग्देवी भवन में छात्रों के बीच चले लट्ठ और चाकू
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में गुरुवार सुबह गणपति जी की आरती को लेकर विवाद हो गया। दो विभागों के छात्र गुटों में डंडे और चाकू चले। इसमें तीन छात्र घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों गुट के छात्र भी माधवनगर थाने पहुंचे। इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी थाने पर आवेदन दिया है।
विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में कॉमर्स विभाग संचालित होता है। यहां विद्यार्थियों ने गणपति की स्थापना की है। सुबह आरती के लिए कृषि विभाग के विद्यार्थी भी पहुंच गए। उन्हें जब वाणिज्य विभाग के छात्रों ने उनके विभाग में विराजित गणेश जी की आरती करने की समझाइश देते हुए वाग्देवी भवन में आरती करने से मना किया, तो छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई। परिसर के बाहर ही दोनों विभाग के छात्रों के बीच आपस में मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान कुछ छात्रों ने लट्ठ और चाकू से भी हमला किया है। घटना में छात्र कृषि विभाग के छात्र केपी बना और ऋषि बड़गोली को लट्ट से सिर में चोट आई है। वहीं, छात्र स्वयं त्रिपाठी को जांघ में नुकीली चीज से चोट लगी है। विवाद के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस वाग्देवी भवन तक पहुंची, तब तक छात्र रवाना हो गए। घटना के बाद में छात्र माधवनगर थाने पहुंचे थे। थाने पर सीएसपी दीपिका शिंदे ने थाने पर पहुंचे छात्रों को हिदायत दी। बताया गया कि थाने पर दोनों पक्ष के छात्रों के बीच समझौते की चर्चा चल रही है।