सीएम उज्जैन पहुंचे, डेढ़ घंटे रुकने के बाद रवाना
मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे उज्जैन पहुंचे। देवास रोड हवाई पट्टी पर उतरने के बाद सीएम सीधे गीता कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंचे , दरअसल सीएम आज सिर्फ अपने पिता के देहांत के बाद होने वाली पूजन विधि में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। करीब एक घंटे तक रुकने के बाद सीएम जबलपुर के लिए रवाना हो गए।
पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह जी से मुलाक़ात हुई है मेने उनसे किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत करने सहित दुग्ध उत्पादन बड़े दुधारू पशुओ की संख्या बढ़े चिंता पर चर्चा की है। किसानो को सोयाबीन के वाजिब दाम मिले इस इस पर सरकार ने 4892 रुपए एमएसपी तय कर दी ताकि किसानों को सोयाबीन राहत मिल सके। साथ ही इंदौर उज्जैन सिक्स लेन प्रोजेक्ट 5500 करोड़ की लागत से उदयपुर की कम्पनी बनाईगी। सरकार विकास के काम में लगातार आगे बढ़ रही है।