भगवान गणेश जी की महाआरती कर कपड़े की थैली का वितरण किया गया
उज्जैन- भगवान गणेश जी की महाआरती कर कपड़े की थैली का वितरण किया गया। चिंतामण जवासिया में भक्त मंडल द्वारा 33 वर्ष से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। चिंतामण जवासिया में भक्त मंडल द्वारा गणेश जी की महाआरती कर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुये भारत को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिये कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।