top header advertisement
Home - उज्जैन << तेजा दशमी पर चल समारोह निकलेगा

तेजा दशमी पर चल समारोह निकलेगा


उज्जैन | नीलगंगा स्थित चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर से श्री वीर तेजाजी भक्त मंडल समिति द्वारा शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे पदयात्रा (चल समारोह) निकाला जाएगा। साथ ही महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वीर तेजाजी भक्त मंडल समिति के संयोजक मुरलीधर सोनी ने बताया यात्रा वीर तेजाजी मंदिर, कवेलू कारखाना के सामने, नीलगंगा से प्रारंभ होकर लोकमान्य तिलक स्कूल, तीनबत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, शास्त्री नगर होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में भक्त वीर तेजाजी महाराज एवं भगवान के स्वरूप की वेशभूषा में निशान लेकर शामिल होंगे।

Leave a reply