एमबीबीएस स्टूडेंट की मां का आरोप
फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले एमबीबीएस के स्टूडेंट पंशुल व्यास (20) की मां पल्लवी व्यास ने इस घटना को हत्या करार देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये आत्महत्या नहीं, हत्या है। दोनों रूम मेट्स उसे परेशान करते थे। जैन मंदिर ले जाते थे। कहते थे कि हमारा जैन धर्म महान हैं। उसके साथ बहुत गलत-गलत करते थे।
गौरतलब है कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के वसंत विहार में रहने वाला पंशुल पिता संतोष व्यास इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पंशुल के पिता देवास रोड के निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जबकि मां पल्लवी मक्सी रोड के स्कूल में शिक्षिका है। सोमवार को दोनों ड्यूटी चले गए थे। दोपहर में जब पल्लवी व उनकी 13 वर्षीय बेटी चार्वी घर लौटे थे तो उन्हें पंशुल फांसी के फंदे पर झूलता मिला था। घटना की पड़ताल में मृतक पंशुल के मोबाइल में रूम मेट्स पर प्रताड़ित करने की चैटिंग भी सामने आई थी। यही नहीं उसने आत्महत्या से पहले गूगल पर फांसी का फंदा लगाने का तरीका भी खोजा था। मृतक स्टूडेंट की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
उन्होंने घटना के पीछे बेटे के दो रूम मेट्स पर आरोप लगाते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर, नानाखेड़ा टीआई नरेंद्रकुमार यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। यदि प्रताड़ित करने की कही बात सिद्ध होती है तो उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।