top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकालेश्वर में प्रवेश होगा हाईटेक:भस्मआरती में प्रवेश के पहले श्रद्धालुओं को पहनाएंगे रिस्ट बैंड, इससे फ्लैप बैरियर खुलने पर मिलेगा प्रवेश

महाकालेश्वर में प्रवेश होगा हाईटेक:भस्मआरती में प्रवेश के पहले श्रद्धालुओं को पहनाएंगे रिस्ट बैंड, इससे फ्लैप बैरियर खुलने पर मिलेगा प्रवेश


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्मआरती में प्रवेश अब ज्यादा सुरक्षित और हाईटेक तरीके से किया जा सकेगा। भस्मआरती में रिस्ट बैंड से एंट्री का प्रस्ताव है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी पर काम करेगा। श्रद्धालु अब कलाई पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) बैंड बांधकर ही मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर प्रशासक का कहना है कि यह सिस्टम अगले महीने से काम करना शुरू कर देगा।

महाकाल मंदिर समिति इसी महीने से इस तकनीक को लागू करने जा रही है। इससे भस्मआरती में गलत तरीके से प्रवेश करने और करवाने वालों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। श्रद्धालुओं से बार-बार पूछताछ भी नहीं होगी। मंदिर में इस तरह से प्रवेश ठीक वैसे ही होगी, जैसे बड़े कंसर्ट और स्टेज शो में दर्शकों की कलाई पर आरएफआईडी बैंड बांधकर कराई जाती है।

प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया भस्मआरती का टिकट दिखाने के बाद मंदिर के सभी प्रमुख गेट पर आरएफआईडी रिस्ट बैंड से ही एंट्री होगी। भस्मआरती के दौरान बैंड को पहने रखना जरूरी होगा। इससे बार-बार अनुमति की जांच करने की जरूरत नहीं होगी। फर्जी प्रवेश करने वालों पर भी लगाम लगेगी।

Leave a reply