top header advertisement
Home - उज्जैन << रामानुजकोट में 51 पंडितों ने किया श्री रामानुजाचार्य का सहस्त्र धारा से अभिषेक - कलश यात्रा से शुरू हुआ श्री वामन प्राकट्योत्सव एवं श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव

रामानुजकोट में 51 पंडितों ने किया श्री रामानुजाचार्य का सहस्त्र धारा से अभिषेक - कलश यात्रा से शुरू हुआ श्री वामन प्राकट्योत्सव एवं श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव


उज्जैन- श्री रामानुजकोट आश्रम में बुधवार को भगवान श्री रामानुजाचार्य का 51 पंडितों से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सहस्त्रधारा से अभिषेक किया। इसके पूर्व शिप्रा के रामघाट से कलश यात्रा निकाली गई जो रामानुजकोट आश्रम पहुंची। इसके साथ ही श्री वामन प्राकट्योत्सव एवं श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव प्रारंभ हुआ। आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज एवं युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने पूजन-अर्चन किया। आयोजन में देशभर से रामानुज संप्रदाय के संत-महंत उज्जैन में उमड़ना शुरू हो गए है। आश्रम के प्रबंधक पंडित आत्माराम शर्मा ने बताया सुबह 6 बजे से सुदर्शन महायज्ञ किया गया। 7 से 10 बजे तक चतुर्वेद पारायण, इसके बाद तिरुमंजन अभिषेक आदि अनुष्ठान भी आरंभ हुए। दोपहर में महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ स्वामी श्री वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर महाराज, श्री निधि स्वामी के पावन उपस्थिति में हुआ। इसके पश्चात संतों के प्रवचन हुए। सांस्कृतिक संध्या में रात 8 बजे मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड किया गया। गुरुवार को व्यंकटेश भक्त ग्रुप इंदौर वालों के भजन होंगे। 15 सितंबर तक यह आयोजन चलेगा जिसमें देशभर के संत एवं रामनुजकोट से जुड़े भक्त शामिल होने यहां पहुंच रहे हैं।

Leave a reply