रामानुजकोट में आज से श्री वामन प्राकट्योत्सव एवं श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव आयोजित - 11 से 15 सितंबर तक होने वाले कार्यक्रम में देशभर से रामानुज संप्रदाय के संत-महंत आएंगे
उज्जैन- शिप्रा तट रामघाट मार्ग स्थित श्री रामानुजकोट आश्रम में 11 से 15 सितंबर तक श्री वामन प्राकट्योत्सव एवं श्री आचार्य षष्टयब्दपूर्ति महोत्सव पीठाधीश्वर स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज एवं युवराज स्वामी श्री माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा जिसमें देशभर से रामानुज संप्रदाय के संत-महंत शामिल होंगे।
आश्रम के प्रबंधक पंडित आत्माराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार से प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक सुदर्शन महायज्ञ, सुबह 7 से 10 बजे तक चतुर्वेद पारायण, सुबह 10 से 11.30 बजे तक तिरुमंजन अभिषेक, दोपहर 12 बजे आचार्य पाद पूजन, 12.30 बजे से तुला दान, शाम 4 से 7 बजे तक दिव्य प्रबंध पाठ, शाम 5 से 7 बजे तक संतों के प्रवचन होंगे। सांस्कृतिक संध्या में 11 सितंबर की रात 8 बजे सुंदरकांड, 12 सितंबर को व्यंकटेश भक्त ग्रुप इंदौर वालों के भजन, 13 सितंबर को श्रीमद् भगवत गीता सार मोनिया लोक नृत्य नाटिका, 14 सितंबर को सुश्री वेदेही पंड्या उज्जैन का कथक नृत्य एवं 15 सितंबर को सुबह 8 से 9 बजे तक हाथी पूजन, अश्व पूजन, गौ पूजन होगा व सुदर्शन महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। सुबह 11 बजे से महाराज श्री रंगनाथाचार्य जी का अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सर्वोच्च न्यायालय भारत सरकार के न्यायाधिपति श्री जितेंद्र कुमार माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। महोत्सव में प्रमुख रूप से श्री निवासाचार्य महाराज एवं स्वामी श्री वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर महाराज आशीर्वाद प्रदान करेंगे।