top header advertisement
Home - उज्जैन << लोक अदालत पूर्व वसुली के लक्ष्य निर्धारित

लोक अदालत पूर्व वसुली के लक्ष्य निर्धारित


उज्जैन- 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के पूर्व उज्जैन नगर पालिक निगम सम्पत्ति कर विभाग के लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक वसुली करने के निर्देश दिये गये है। छत्रपति शिवाजी भवन के सभागृह में मंगलवार को अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक की सम्पत्ति कर वसुली की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह ने सख्ती के साथ सम्पत्तिकर शत प्रतिशत वसुलने के निर्देश दिये। आपने विगत बैठक में दिये गये शोकाज नोटिस का जवाब नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की एवं दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने लोक अदालत का प्रचार प्रसार ई रिक्शा के माध्यम से एवं कचरा कलेक्शन वाहनो एवं फ्लेक्स होर्डिंग तथा सोशल मिडिया एवं स्थानीय रेडियो के माध्यम से अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया है। आपने बड़े बकायादारो पर फोकस करने एवं आवासीय से व्यवसायिक श्रेणी में आये भवनों का सम्पत्तिकर वसूलने के भी निर्देश दिये। श्री सिंह ने क्रमवार 6 झोनों के राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरिक्षको से बैठक में वसुली के संबंध मे अद्यतन जानकारी ली एवं वसुली मंे प्रगति लाने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त श्रीमति आरती खेड़ेेकर एवं प्रभारी राजस्व अधिकारी सम्पत्तिकर सुनील जैन एवं सभी राजस्व निरिक्षक एवं सहायक निरिक्षक उपस्थित थे।

Leave a reply