टीएनसीपी और कॉलोनी सेल से लेआउट पास नहीं होने पर निगम द्वारा हटाया गया अवैध निर्माण
उज्जैन- वार्ड क्रमांक 48 डी मार्ट के सामने स्थित कृष्णा परिसर में रिक्त भूमि पर श्रीमती मनीषा अजीत वाडिया द्वारा बिना नगर निगम से अनुमति प्राप्त करते हुए अवैध निर्माण किया जा रहा था प्राप्त शिकायत एवं सीएम हेल्पलाइन के क्रम में मंगलवार को भवन अधिकारी श्री जगदीश मालवीय, भवन निरीक्षक श्री गायत्री प्रसाद देहरिया, नगर निगम रिमूवल गैंग एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में उक्त अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से हटाए जाने की कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि कृष्णा परिसर में सर्व संबंधित द्वारा रिक्त भूमि पर जो अवैध निर्माण किया जा रहा था इसके लिए ना तो टीएनसीपी एवं नगर निगम कॉलोनी सेल से नक्शा पास और ना ही लेआउट स्वीकृत करवाया गया संबंधित द्वारा उक्त स्थल की डीम्ड परमिशन करवाई जाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया प्राप्त शिकायत के क्रम में निगम अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पाया गया कि उक्त डीम्ड परमिशन मान्य नहीं है इसलिए डीम्ड परमिशन को निरस्त कर निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण हटाया गया