top header advertisement
Home - उज्जैन << अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये

अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये


उज्जैन- अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन
के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। प्रकरणों का त्वरित निराकरण
करने के निर्देश उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।
नागदा निवासी दिनेश पिता भुवान ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि का
षड़यंत्रपूर्वक बटांकन कर दिया गया है। इस पर एसडीएम नागदा को प्रकरण की जांच कर आवश्यक
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
खाचरौद निवासी निर्भय राम ने आवेदन दिया कि गांव में गोचर भूमि पर कुछ दबंग व्यक्तियों
द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर तहसीलदार खाचरौद को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये।
उज्जैन निवासी मनोहरलाल ने आवेदन दिया कि पंवासा में उनके स्वामित्व के भूखण्ड पर एक
व्यक्ति द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है। इस पर झोनल अधिकारी नगर निगम को उचित कार्यवाही
करने के निर्देश दिये गये।
झारड़ा निवासी गोकुल प्रसाद पिता उदयराम ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि के
नक्शे में त्रुटि हो गई है, जिसमें सुधार किया जाये। इस पर तहसीलदार झारड़ा को शीघ्र कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये।

Leave a reply