प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत प्रगतिरत आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
उज्जैन 11 सितंबर,2024/कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में नगरीय विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की निकायवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा कर प्रगतिरत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए। उन्होंने बड़नगर में प्रगतिरात आवासों की संख्या अधिक होने पर सीएमओ बड़नगर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य की निकायवार समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की पूर्ण हो चुकी संजीवनी क्लीनिक्स को शीघ्र प्रारंभ कराएं। उन्होंने दूरभाष पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि "स्वच्छता ही सेवा" अभियान अंतर्गत सभी निकायों में प्रभावी ढंग से स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण, जागरूकता रैली , स्वच्छता अभियान आदि गतिविधियों का संचालन किया जाए। उन्होंने सीएनडी एवं रोड निविदाओं की स्थिति, ड्रिजलिंग वाहनों के क्रय की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
अमृत 2.0 अंतर्गत कलेक्टर श्री सिंह ने वाटर सप्लाई, वाटर बॉडी एवं ग्रीन स्पेन आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्माण कार्यों का निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागदा में वाटर सप्लाई कार्य में संतोषजनक प्रगति न दिखाई देने पर नागदा सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीआरएफ मद वर्ष अंतर्गत नगरीय निकायों के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना में 20 हजार राशि के प्रकरणों में विशेष फोकस कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी निकायवार विस्तार से समीक्षा की और सभी निकायों को शिकायतों के निराकरण में ए ग्रेड श्रेणी में आने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निकायों में चालू मांग एवं बकाया मांग वसूली की भी समीक्षा कर वसूली में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा,परियोजना अधिकारी डूडा, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।