top header advertisement
Home - उज्जैन << बड़नगर पुलिस ने चंद घंटो के भीतर किया अपहृत बालक को दस्तयाब

बड़नगर पुलिस ने चंद घंटो के भीतर किया अपहृत बालक को दस्तयाब


पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़नगर श्री महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में थाना बड़नगर टीम द्वारा अपहृत बालक को चंद घंटो मे किया दस्तयाब किया।
फरियादिया पति मनोज जाट उम्र 40 वर्ष निवासी मंगलनाथ पाथ बड़नगर ने थाना आकर रिपोर्ट कर बताया कि मेरा 16 वर्षीय बालक दिनांक 08.09.24 से घर से लापता है , बेटे को अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर कर कही ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बड़नगर पर अप.क्र. 460/24 धारा 137(2) बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना पर थाना बड़नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आप-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये व अपहृत बालक के दोस्तों से पुछताछ कि गई दौराने पुछताछ पता चला कि अपहृत बालक अपने दोस्तों के साथ इंदौर घुमने गया है जिसे विधिवत दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार, सउनि मानसिंह वास्कले, सउनि शैतान सिंह डिंडोर ,प्र.आर हेमराज खरे, आर संदीप बामनिया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply