थाना जीवाजीगंज पुलिस ने नाबालिक अपहृत बालिका को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई एवं शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में दिनांक 10/09/24 को थाना जीवाजीगंज पुलिस को नाबालिक बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई, जिस पर थाना जीवाजीगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालिका को नाबालिक अपहर्ता विधि विवादित बालक के कब्जे से 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर, अपराध क्रमांक 203/24, धारा- 137(2),96,75 BNS,11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत् प्रकरण विवेचना में लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री नरेंद्र परिहार, उपनि. वेद प्रकाश शाहू, उपनि. चांदनी पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।