रात में हादसे रोकने के लिए मवेशियों के गले में पहनाएंगे रेडियम पट्टी
उज्जैन | शहर में रात में सड़कों पर आवारा मवेशियों के बैठे होने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब मवेशियों को रेडियम पट्टी लगाई जाएगी, ताकि वाहन चालकों को अंधेरे में भी मवेशी दिखाई दे सके और दुर्घटना से बचा जा सके। इसके लिए सामाजिक संगठन आगे आए हैं, जो कि मवेशियों के लिए रेडियम पट्टी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं। सड़क पर बैठे मवेशियों पर वाहन की लाइट से रेडियम पट्टी अंधेरे में चमकेगी, जिससे सड़क दुर्घटनाएं कम हो सकेगी।