top header advertisement
Home - उज्जैन << धोखाधड़ी‎ का मामला:कारोबारी से लोन के नाम‎ पर की 2.87 करोड़ की धोखाधड़ी‎

धोखाधड़ी‎ का मामला:कारोबारी से लोन के नाम‎ पर की 2.87 करोड़ की धोखाधड़ी‎


उज्जैन के एक कारोबारी को लोन दिलाने के नाम पर उप्र के अमेठी के एक बदमाश ने 2.87 करोड़ रुपए ठग लिए। पुलिस आरोपी राजभवन को अमेठी से गिरफ्तार कर उज्जैन लाई है। पुलिस को सुनील कुमार जैन ने बताया कि उन्हें करीब दो वर्ष पहले कारोबार के लिए रुपयों की जरूरत पड़ी।

उनकी कंपनी में पहले अकाउंटेंट के रूप में काम करने वाले पटना के अमित कुमार के माध्यम से उसका संपर्क अमेठी के राजभवन यादव से हुआ। राजभवन ने उसे 18 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके लिए उसने 60 लाख रुपए कमीशन मांगा।

सुनील ने उस पर भरोसा कर अलग-अलग तारीखों में बैंक से आरटीजीएस और ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर किए। सुनील ने उसे कुल 2.87 करोड़ रुपए दे दिए। इसके बावजूद राजभवन ने लोन की राशि नहीं दिलवाई। इसके बाद सुनील ने पुलिस को शिकायत की।

Leave a reply