मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना माकड़ोन पुलिस ने विगत दिनों घटित तीन चोरी की बड़ी घटनाओ का खुलासा करते हुए थाना माकड़ोन के अप क्र 245/24 धारा 457,380 भादवि मे आरोपी जैकी पिता रामप्रसाद उम्र 37 वर्ष निवासी मक्सी रोड़ थाना पंवासा जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से 17,500 रुपये नगदी जप्त किये गये है ।
साथ ही थाना मकड़ोन पर संदेही मदन पिता बने सिंह निवासी ग्राम बहादुर खेड़ा से संदेह के आधार पर पूछताछ करते चोरी का अपराध करना स्वीकार किया आरोपी के द्वारा थाना माकड़ोन के अपराध क्रमांक 171/24 धारा 379 भादवि में मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। जिसे पहले जप्त किया जा चुका है, साथ ही थाना राघवी से वर्ष 2023 में चुराई हुई बीज बोने का यंत्र सीड ड्रील कीमत करीब 90,000/- रु को जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना माकड़ोन पर इस्तागासा क्रमांक 02/ 24 धारा 36,106, 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी मदन सिहं का दो दिन का पुलिस रिमांड लेकर चोरी के अन्य अपराधों में पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि प्रदीप सिंह राजपूत , उनि लालचंद शर्मा, सउनि शांतिलाल राजपूत, प्र.आर विरेन्द्र द्विवेदी, प्र.आर ओमप्रकाश जाधव, आर कृपाशंकर शर्मा, आर राजेन्द्र सिहं, आर सुनिल, आर कुन्दन सिहं,आर हरिओम,सैनिक अभिषेक सिहं, रमजान, बहादुर व भंवर लाल की सराहनीय भूमिका रही।