top header advertisement
Home - उज्जैन << अखाड़ा कार्यशाला का समय 10 दिन और बढ़ाया

अखाड़ा कार्यशाला का समय 10 दिन और बढ़ाया


उज्जैन संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली के सहयोग से हरि हरानंद शौर्य कला सांस्कृतिक सामाजिक शिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा 20 दिवसीय अखाड़ा कार्यशाला का आयोजन 18 अगस्त से बागपुरा स्थित बाग हनुमान मंदिर परिसर पर किया जा रहा है। कार्यशाला में सभी आयु वर्ग के प्रशिक्षुओं को एक ही मंच के माध्यम से शस्त्रकला का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है। कार्यशाला में शहर के प्रतिभागियों का कला के प्रति रुचि एवं रूझान को देखते हुए संस्था अध्यक्ष शिरिष सत्य प्रेमी द्वारा इस कार्यशाला को 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। समापन 16 सितंबर को शाम 7 बजे स्थान बागपुरा स्थित बाग हनुमान मंदिर परिसर पर होगा। जानकारी संस्था सचिव प्रवीण टटवाल ने दी।

Leave a reply