2.87 करोड़ की ठगी का आरोपी अमेठी से पकड़ाया
उज्जैन निवासी फार्मा कंपनी के संचालक को 18 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर अमेठी के शातिर ठग ने 2.87 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। अमेठी से आरोपी को गिरफ्तार कर उज्जैन ले आई है। आरोपी से 2 फार्चूनर कार और 5 लाख रुपए जब्त किए हैं।
माधवनगर पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनगर में रहने वाले सुनील कुमार जैन उद्योगपुरी में बोकेम पेरेंटल प्रायवेट लिमिटेड एंड बोकेम हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड में पाटर्नर हैं। वर्ष 2022 में कंपनी के कारोबार को बढ़ाने के लिए रुपयों की आवश्यकता थी। उनकी फार्मा कंपनी में अकाउंटेट रह चुके पटना में रहने वाले परिचित अमित कुमार ने उनका संपर्क राजभवन पिता नन्हे प्रसाद यादव निवासी गौरीगंज अमेठी से कराया था। उसने चर्चा के बाद 18 करोड़ का लोन दिलाने का आश्वासन दिया। उसने सुनील कुमार को अमेठी बुलाया जहां लोन की राशि 36 माह 15 दिन में लौटने की बात तय हुई। राजभवन ने कमीशन के रूप में 60 लाख रुपए मांगे।
सुनील कुमार ने उज्जैन आकर बैंक ऑफ इंडिया दशहरा मैदान की शाखा से आरटीजीएस के माध्यम से 22 जून रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके 2 दिन बाद 20 लाख रुपए मांगे, वह भी आरटीजीएस कर दिए गए। कुछ समय बाद अलग-अलग राशि ऑनलाइन, आरटीजीएस के साथ नगद दी गई। करीब 2 करोड़ 87 लाख रुपये देने के बाद भी आरोपी ने सुनील कुमार को लोन नहीं दिलाया।
पुलिस ने आवेदन की जांच शुरू करने के बाद धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। पुलिस टीम राजभवन यादव को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया। रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने ठगी की वारदात कबूल कर ली। सोमवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।