top header advertisement
Home - उज्जैन << बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत शाला त्यागी किशोरियों को दिया गया कौशल परामर्श

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत शाला त्यागी किशोरियों को दिया गया कौशल परामर्श


उज्जैन- महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला पंचायत उज्जैन द्वारा बेटी बचाओ
बेटी पढाओ योजना अंतर्गत बाल हितेषी ग्राम पंचायत गठन की जिले में पहल की गई है I जिसके अनतर्गत
जिले के उज्जैन एवं घटिया ब्लाक की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया है I जिसमे विभिन्न
गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है I इसमे शाला त्यागी बालिकाओं का चिन्हांकन कर शिक्षा कौशल की
मुख्य धारा से जुडाव एक गतिविधि के रूप में शामिल किया था I इसी  दिशा में दिनांक 10 सितम्बर
2024 को ग्राम पंचायत नरवर में शाला त्यागी किशोरियों को शासकीय आई .टी.आई उज्जैन एवं प्रतिभा
सिंटेक्स द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र के सहयोग से 30 से अधिक शाला त्यागी बालिकाओं को
कौशल परामर्श प्रदान किया गया।
कौशल परमर्श में शासकीय आई .टी.आई उज्जैन के प्रशिक्षण अधिकारी श्री विकास अमलकर,
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री सुमित रत्नापरखी एवं प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती मनीषा अरोरा ने आई
.टी.आई विभिन्न कोर्सों की जानकारी एवं परामर्श प्रदान के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जानकारी देते
हुए बताया कि उज्जैन प्रदेश के उन जिलों में से हैं जहाँ आई .टी.आई के द्वारा ड्यूल कोर्स संचालित किये
जा रहे हैं जिसमे कोर्स के दौरान क्लासरूम स्टडी के साथ जिले में स्थापित उद्योगिक इकाइयों में प्रायोगिक
कार्य भी कराये जा रहे हैं. इस दौरान स्टiई फण्ड भी प्रदान किया जाता है I कोर्स के जरूरी शैक्षणिक
योग्यता ,उम्र सीमा आदि के बारे में जानकारी प्रदान की I परामर्श के दौरान बिभिन्न विधाओं के द्वारा
किशोरियों को प्रवेश हेतु प्रेरित किया I प्रतिभा सिंटेक्स द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र की प्रतिनिधि
श्रीमती रीना भट्ट द्वारा संचालित फेशन डिजाईन, ड्रेस डिजायनिंग कोर्स की बारे में जानकारी के साथ
कोर्सों में प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया. इसके साथ ही सफलता की कहानी किशोरिओं से साझा की गई ताकि
प्ररित होकर बिभिन्न कोर्सों में प्रवेश ले सके. इस दौरान महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ विधि सह
परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी एवं पर्यवेक्षक नेहा त्रिवेदी द्वारा किशोर अवस्था की चुनातियों ,
अवसरों के साथ किशोरियों के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई I 
कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के जमीनी अमले ने प्रत्येक
चिन्हित बालिकाओं को शिक्षा और कौशल विकास से जोड़ने की कार्य योजना तैयार की गयी I नरवर  ग्राम
पंचायत के सरपंच श्री रामचरण माल्या एवं सचिव संजय गोठवाल ने सभी परामर्श दाताओं, प्रशिक्षकों एवं 
प्रतिभागियों को आभार व्यक्त किया।

Leave a reply