बालनाट्य समारोह में होगी संस्कृत नाटकों की प्रस्तुतियाँ
उज्जैन- कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् उज्जैन द्वारा बच्चों में
संस्कृत रंगमंच के संस्कारों के पोषण के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बालनाट्य समारोह का
आयोजन 13 एवं 14 सितम्बर को किया जा रहा है। इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा महाकवि
कालिदास एवं भास के साहित्य पर केन्द्रित संस्कृत के पारम्परिक 4 नाटकों की प्रस्तुतियाँ की जाएगी।
अकादमी के निदेशक डॉ.गोविन्द गन्धे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 13 सितम्बर
को कला चौपाल संस्था उज्जैन द्वारा श्री विशालसिंह कुशवाह के निर्देशन में कर्णभारम् एवं सिन्धु प्रवाह
एकेडमी उज्जैन द्वारा श्री कुमार किशन के निर्देशन में मालविकाग्निमित्रम् नाटक की संस्कृत भाषा में
प्रस्तुति की जायेगी। इसी प्रकार शनिवार 14 सितम्बर को यथार्थ सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था उज्जैन
द्वारा श्री प्रकाश देशमुख के निर्देशन में ऊरुभंगम एवं केशवलीला ऐजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी उज्जैन
द्वारा श्री विकास चौहान के निर्देशन में अभिज्ञानशाकुन्तलम् नाटक की संस्कृत भाषा में प्रस्तुति की जायेगी।