भगवान गणेश से मिलने मायके पहुंचीं माता लक्ष्मी
दस दिवसीय श्री गणेशोत्सव पर्व के साथ ही महाराष्ट्रीयन व मराठा परिवारों में महालक्ष्मी पर्व की धूम है। गणेशोत्सव पर्व के दौरान महालक्ष्मी जी भगवान गणेश से मिलने तीन दिन के लिए मायके आती हैं। इस दौरान माता लक्ष्मी की खूब आवभगत की जाती है। मंगलवार को शुभ मुहूर्त में महाराष्ट्रीयन परिवारों के घरों में महालक्ष्मी विराजित हुईं।
इंदिरा नगर निवासी लीना कस्तूरे व स्वाति कस्तूरे ने बताया कि भादो मास की सप्तमी तिथि पर महाराष्ट्रीयन परिवार में महालक्ष्मी जी का आगमन होता है। मान्यता अनुसार माता महालक्ष्मी भगवान श्री गणेश जी की बहन और वह अपने भाई श्री गणेश से मिलने के लिए मायके आई हैं। माता लक्ष्मी का भव्य स्वागत किया जाता है।
मंगलवार को शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी का आह्वान कर स्थापना की गई। घर के बाहर रंगोली से चरण बनाकर महालक्ष्मी जी को घर में प्रवेश कराया गया। समाज के कई घरों में गौरी की प्रतिमाएं विराजित कर उन्हें साड़ी अर्पित कर साज-सज्जा की गई। हल्दी कुमकुम से पूजन कर आरती की गई।