नई सोयाबीन की श्रीगणेश, आठ बोरी आई, 3021 रुपए भाव मिले
कृषि उपज मंडी में सोमवार को नई सोयाबीन का श्रीगणेश हो गया। उज्जैन के समीप के गोरखेड़ी गांव से किसान अशोक ने मंडी नीलामी में 8 बोरी 3021 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से व्यापारी फर्म नीवी इंटरप्राइजेस को बेची।
अत्यंत गीली, दागी क्वालिटी की सोयाबीन होने से इसके भाव नार्मल से भी कम लगे। व्यापार अमर अग्रवाल ने बताया अच्छी सोयाबीन को 10 से 15 दिन का समय शेष है। मंडी में पुराना सोयाबीन 3500 बोरी की आवक में 4655 रुपए बिका है। नई सोयाबीन आने के बाद किसानों ने चर्चा में बताया कि भाव इस समय कम से कम मिल रहे हैं।
अगर मंडी में 6000 रुपए भाव की खरीदी होगी तो किसान खुशी-खुशी उपज बेचने लाएंगे। इस साल क्षेत्र में बंपर पैदावार की खबर चल रही है। अगले हफ्ते से किसान वर्ग 6000 के भाव मिले, इसके लिए बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं। किसान नेताओं ने अलग-अलग तहसील में बैठक कर कार्ययोजना का रोड मैप बनाना शुरू कर दिया है।