top header advertisement
Home - उज्जैन << नंदी हॉल, गर्भगृह की देहरी के साथ गलियारे में लगाया फायर सेफ्टी सिस्टम, 58 डिग्री से ज्यादा तापमान पर बजेगा अलार्म

नंदी हॉल, गर्भगृह की देहरी के साथ गलियारे में लगाया फायर सेफ्टी सिस्टम, 58 डिग्री से ज्यादा तापमान पर बजेगा अलार्म


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नंदी हॉल, गर्भगृह की देहरी के साथ गलियारे में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है। इन स्थानों पर 58 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर मंदिर के कंट्रोल रूम में अलार्म बज जाएगा। इसी साल होली पर मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई थी। इसमें 14 लोग झुलस गए थे। इनमें से एक का उपचार के दौरान निधन हो गया था। इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने यह व्यवस्था की है।

महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के अनुसार वड़ोदरा के महाकाल भक्त विमल फायर्स ने यह सिस्टम दान स्वरूप लगाया है। इसके लिए मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है। मंदिर सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे के अनुसार सिस्टम को लगाने के पहले वड़ोदरा में उन्होंने खुद इसे समझा। अब वे इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं। मंदिर परिसर बड़ा है।

ऐसे में आग पर समय रहते काबू पाने के लिए पूरे परिसर में इसी प्रकार के उपकरण लगाए जाएंगे। प्रशासक धाकड़ के अनुसार इसके लिए दानदाताओं से संपर्क किया जा रहा है। कुछ लोग आगे आए हैं। उनसे मंदिर के लिए सुरक्षा उपकरण लगाने का आग्रह किया है।

पूरे परिसर में लगाएंगे उपकरण

Leave a reply