top header advertisement
Home - उज्जैन << सौंधिया राजपूत महासभा उज्जैन महानगर की कार्यकारिणी गठित

सौंधिया राजपूत महासभा उज्जैन महानगर की कार्यकारिणी गठित


महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इनमें कुछ अनूठे भी होते हैं। ऐसे ही एक भक्त हैं मोहित चौधरी, जो 5100 किलोमीटर धार्मिक यात्रा पर निकले हैं वह भी साइकिल से।

मोहित ने अपनी यात्रा की शुरुआत गाजियाबाद से की। वे काशी, अयोध्या, मथुरा होते हुए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे। उन्होंने शहर में शक्तिपीठ हरसिद्धि माता मंदिर, मंगलनाथ, कालभैरव, अंगारेश्वर के दर्शन लाभ लिए। साथ ही शिप्रा तट स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक घाट साहिब पर शीश झुकाकर यात्रा पूरी करने का बल मांगा।

शहर में उनकी अगवानी ऋतु गोयल के साथ सरदार बादलसिंह, सरदार गोविंद सिंह गिल और इंदौर से उनके साथ आए राहुल सिंह तोमर, लक्की ने की। उज्जैन से उनकी साइकिल यात्रा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की ओर रवाना हो गई। मोहित का कहना है कि साइकिल से इतनी लंबी यात्रा करने का उद्देश्य पर्यावरण के साथ ऊर्जा संरक्षण का संदेश देना है। मैं जहां भी गया वहां के लोगों ने इसे सराहा। भविष्य में इससे भी लंबी दूर साइकिल से तय करने का मन है।

Leave a reply