top header advertisement
Home - उज्जैन << लाइन पर लोड बढ़ा तो शुरू कर दिया मेंटेनेंस

लाइन पर लोड बढ़ा तो शुरू कर दिया मेंटेनेंस


त्योहारों पर बिजली लोड बढ़ा तो बिजली कंपनी ने अब हर दिन मेंटेनेंस के नाम पर कटौती शुरू कर दी है। इसमें आए दिन बिजली कंपनी की ओर से परमिट लेकर कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया जाता है। इसमें शहर में तीन से चार घंटे तक बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है। दो माह 9 दिन में बिजली कंपनी की उच्चदाब मेंटनेंस टीम की ओर से 20 बार बिजली कंपनी का शेड्यूल जारी किया गया। इसमें मेंटेनेंस के दौरान तीन-तीन घंटे बिजली बंद की गई।

मेंटेनेंस के अलावा होने वाली कटौती के अलावा भी बिजली बंद हो रही है। बिजली कंपनी की ओर से जिला मुख्यालय व संभागीय मुख्यालय पर 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई के दावों के बीच में फाल्ट व ट्रिपिंग से बिजली बंद हो रही है। बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग व प​िश्चम शहर संभाग यानी पुराने शहर में बारिश के पहले लाइन मेंटेनेंस से लेकर ट्रांसफार्मर आदि में सुधार कार्य किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि प्री-मानसून मेंटेनेंस किए जाने से बारिश के दौरान बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं होगी, बावजूद इसके बारिश शुरू होते ही बिजली बंद हो रही है।

यह हो रहा असर अब तो त्योहारों पर बिजली की खपत बढ़ने पर मेंटेनेंस के नाम पर सप्लाई बंद की जा रही है। इसका खामियाजा श्रद्धालुओं से लेकर रहवासियों व व्यापारी वर्ग को उठाना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग के उच्चदाब मेंटेनेंस प्रभारी सुरेश यादव का कहना है कि विद्युत लाइन में सुधार के लिए मेंटेनेंस किया जा रहा है ताकि लोगों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई मिलती रहे।

Leave a reply