top header advertisement
Home - उज्जैन << पटवारी संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री यादव के नाम दिया ज्ञापन

पटवारी संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री यादव के नाम दिया ज्ञापन


मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला ने सोमवार को कोठी पैलेस से रैली निकाली यहां कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिले के सभी पटवारी उपस्थित थे।

जिलाध्यक्ष भगवान सिंह यादव ने बताया पटवारी संघ ने ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया है। प्रदेश शासन के राजस्व विभाग द्वारा चलाया गया राजस्व महाअभियान 2.0 समाप्त हो चुका है। इस अभियान में प्रदेश के सभी पटवारियों ने कड़ी मेहनत कर दिन-रात कार्य किया है, जिससे कारण राजस्व विभाग के नामान्तरण, बंटवारे, नक्शा दुरुस्ती, अभिलेख सुधार, ईकेवाईसी के लगभग 50 लाख प्रकरण निराकृत हो गए हैं और आमजन को लाभ मिला है।

इस अभियान की सफलता में पटवारियों की मुख्य भूमिका रही है। शासन व प्रशासन द्वारा यह कार्य करने वाले पटवारी को इसका श्रेय न देकर उसके कार्य की समीक्षा करने वाले अधिकारियों को इसका श्रेय दिया, जिससे पटवारी वर्ग में आहत व निराशा व्याप्त है। शासन ‌द्वारा कोई कार्य नहीं होने पर सारा दोष पटवारी को दिया जाता है। अच्छा कार्य होने पर उनकी प्रशंसा नहीं किया जाना खेदजनक एवं पटवारी के मनोबल को गिराने जैसा कार्य है।

Leave a reply