यात्री विश्राम गृह में निगम के संसाधन उपलब्ध होंगे : महापौर श्री मुकेश टटवाल
उज्जैन- हरसिद्धि मंदिर के सामने नगर पालिक निगम द्वारा संचालित यात्री विश्रामगृह में अतिक्रमण की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर महापौर मुकेश टटवाल ने मौके पर जाकर अवलोकन किया गया । अवलोकन के दौरान पाया गया कि आसामाजिक तत्वों द्वारा उक्त स्थान पर अतिक्रमण किया गया है महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देश दिए कि उक्त स्थान पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाकर निगम की आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले संसाधनो फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस को उक्त स्थान पर खड़े किए जाने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति लीला वर्मा के साथ निगम अधिकारी उपस्थित रहे।