top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।

थाना महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।


दिनांक 12.08.24 को सिविल अस्पताल उज्जैन से घायल प्रथम शर्मा व फिरोज खान ने बताया कि दिनांक 12.08.24 को करीब नौ बजे रणजीत हनुमान मंदिर दर्शन करने फिरोज खान,गोलू उर्फ दिपक के साथ जाने के दौरान रणजीत हनुमान मंदिर के पास आरोपीगण ने गाली गलोच कर चाकू से वार किए व बीच बचाव में आये फिरोज को भी चाकू मार कर चोट पहुंचाई।उक्त घटना पर से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया।
                 उक्त घटना क्रम को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में पूर्व में दिनांक 15.08.24 को मामले मे आरोपीगण फिरोज पिता अब्दुल  उम्र 46 साल निवासी हरिफाटक रोड बेगम बाग उज्जैन तथा आरोपी दीपक उर्फ गोलू पिता श्याम सिह  ठाकुर उम्र 30 साल निवासी बापूनगर उज्जैन एवम् दिनांक 17.08.24 को आरोपी प्रथम पिता प्रकाश उम्र 21 साल निवासी गोला मंन्डी उज्जैन को तथा दिनांक 08.09.24 को उक्त घटना के मुख्य आरोपीगण जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता हमुमंत सिह उम्र 42 साल निवासी सम्पत नगर आगर नाका उज्जैन व मोहम्मद ईलियास उर्फ लाला पिता अब्दुल हफीज उम्र 45 साल निवासी 80/4 फाजलपुरा उज्जैन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त की गई बलेनो MP 13 CE 1522 तथा एक चाकू बरामद किया गया आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
            उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अजय कुमार वर्मा थाना प्रभारी महाकाल उप निरीक्षक हेमन्तसिह जादौन, सउनि चन्दभान सिंह, प्रआर 862 राजपाल सिंह यादव,आर मंगलेश निनामा की मुख्य भूमिका रही।

Leave a reply