3 रू प्रति सदस्यता लेकर 20 सदस्यों ने किया था शारदीय नवरात्रि महोत्सव*
श्री हरसिद्धि भक्त मंडल ने मनाया 50 वा स्थापना दिवस
उज्जैन- श्री हरसिद्धि भक्त मंडल का 50 वां स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्त मंडल के पदाधिकारी एवम सदस्यों द्वारा शक्तिपीठ मां हरसिद्धि की महाआरती फूलो से मदिर की सजावट एवं दीपमालिका को प्रज्वलित कर विक्रमादित्य सभागृह में सुंदरकांड का आयोजन किया गया विदित हैं कि श्री हरसिद्धि भक्त मंडल विगत 49 वर्षों से सेवा कार्य में सामाजिक धार्मिक गतिविधियां संपन्न कर रहा है 8 सितंबर 1975 को मंडल के शिवनारायण चौबे राजेंद्र जोशी द्वारा हरसिद्धि मदिर में नवरात्रि कार्यक्रम के लिये 20 लोगो सहमति से मंडल की स्थापना हुईं मंडल के संचालक राजेंद्र जोशी ने बताया कि उस समय से अभी तक स्वयं इच्छा के सहयोग से मंडल को निरंतर सहयोग मिलता रहा मात्र 3 रू प्रति सदस्यता लेकर 20 सदस्यों द्वारा 60रू में सन 1975 में शारदीय नवरात्रि महोत्सव किया गया आज शहर की सबसे प्राचीन संस्था 600 सदस्यों के रूप में जानी जाती है श्री हरसिद्धि भक्त मंडल की प्रेरणा से मंदिर के निर्माण और विकास कार्य, मंदिर प्रबंध समिति की धर्मशाला आदि कार्य संपन्न हुए सांस्कृतिक गरिमा को निर्वाह करने वाला नगर का एकमात्र मंडल श्री हरसिद्धि भक्त मंडल आज भी अपनी गरिमा के अनुरूप नवरात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है विक्रम नवसंवत्सर चेत्र नवरात्रि का शुभारंभ भी श्री हरसिद्धि भक्त मंडल ने किया जो कि आज विशाल रूप में नगर में मनाया जाता है। स्थापना दिवस के अवसर पर विक्रमादित्य सभागृह में सुंदरकांड में कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुक्त किया इस अवसर पर मंडल के सदस्य हरसिद्धि मंदिर पुजारी पत्रकार रामचंद्र गिरी गोस्वामी के जन्मदिन के अवसर पर मंडल द्वारा सम्मान किया गया मंडल के संचालक शिवनारायण चौबे राजेंद्र जोशी ज्ञानेश्वर दुबे ईश्वर चंद शर्मा प्रमेंद्र यादव संतोष जाधव पवन नागर सुनील वर्मा जगदीश शर्मा वीरेंद्र शर्मा महेश सिंह बेस, सत्यनारायण टोंगरिया,राजेश अखंड राजेश नागर श्रीमती किरण गुप्ता श्रीमती ज्योति ठाकुर आदि मौजूद रहे।