top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में फिर से सेकंडों वृक्ष काटे जाने की तैयारी

शहर में फिर से सेकंडों वृक्ष काटे जाने की तैयारी


पूरे मध्य प्रदेश में हरियाली महोत्सव के तहत करोड़ों पौधे रोपे गए,,,इसी कड़ी में उज्जैन में भी 5 लाख से अधिक वृक्षारोपण के तहत पौधे रोपे गए थे परंतु पुराने वृक्ष को संजोए रखने के बजाय मार्ग विस्तारीकरण में लगातार काटे जा रहे हैं,पहले कोठी रोड पर प्रशासनिक संकुल भवन से देवास रोड के लिए सैकड़ो वृक्ष काटे गए और अब सिंधी कॉलोनी से एक्सीलेंस स्कूल केसामने से होते हुए नीलगंगा तिराहा और हरी फाटक ब्रिज तक मार्ग चोड़ीकरण पर देखने को मिलेगा,अभी यहां पर पेड़ों की कटाई शुरू हो चुकी है,,
करीब 35 पेड़ चिन्हित भी किए जा चुके हैं जो कि सिंधी कॉलोनी से नीलगंगा तिराहा के बीच में है अगर पूरे मार्ग की बात करें तो संख्या 100 में पहुंच जाएगी और मार्ग के दोनों और की बात करें तो यह संख्या डबल यानी 200 पेड़ इस चौड़ीकरण की भेंट चढ़ने की संभावना है,अभी यहां पर मार्ग विस्तारीकरण के तहत सेंटर डिवाइड का काम कुछ हद तक किया जाचुका है और इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग के साथ नए पोल लगाए जा रहे हैं जिसके तहत पेड़ काटने शुरू किया जा चुका है,,

परंतु सवाल यह उठता है क्या विस्तारीकरण में हरे भरे वृक्षों की सैकड़ो की संख्या में बली दिए जाना जरूरी है बबुल आदि के पेड़ को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर वृक्षों को शिफ्टिंग किया जा सकता है परंतु चौड़ीकरण के साथ ही इस प्रकार के प्लानिंग भी आवश्यक है सिंहस्थ के चलते शहर में और भी मार्गो का चोडीकरण होंना है,इस प्रकार की प्लानिंग से हरियाली भी बनी रहेगी और विस्तारीकरण भी होता रहेगा क्योंकि हमने शहर भर के विद्यालयों शासकीय स्थानों से लेकर सामाजिक संगठनों को व्रहद स्तर पर यूं ही नहीं जुटाया था की लगाए गए पौधे जब बड़े हो जाए तो विस्तारीकरण के नाम पर काट दिया जाए,,

शहर का खूब विस्तार हो मार्ग भी चौड़े हो,गगनचुंबी इमारतें बने, इन्फ्रास्ट्रक्चर बड़े,पर्यटक से लेकर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़े जो कि आगामी सिंहस्थ के चलते संभावित नजर आता भी है,परंतु जब हरियाली की बात आए तो हम मार्ग चौड़ीकरण में सबसे आसान टारगेट उन्हें काटकर अलग हटने की बजाय शिफ्टिंग पर ध्यान दें आज कल टेक्नोलॉजी बहुत बढ़ चुकी है पहले कोई विकल्प नहीं होते थे अब मार्ग चौड़ीकरण की योजना में इसे भी शामिल किया जाए ,,

Leave a reply