पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया में संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली द्वारा दो दिवसीय कला धरोहर कार्यशाला का शुभारम्भ
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया में संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली द्वारा दो दिवसीय कला धरोहर कार्यशाला का शुभारम्भ
-----
उज्जैन 09 सितम्बर। पीएमश्री नवोदय विद्यालय घट्टिया की प्राचार्य श्रीमती किरण म्हस्के ने जानकारी दी कि सोमवार 9 सितम्बर को संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) की स्वायत्त संस्था ने कला धरोहर श्रृंखला की शुरूआत की है। भारत सरकार संत मीराबाई की 525वी जयन्ती मना रही है। इसी क्रम में उज्जैन स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया में संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली द्वारा दो दिवसीय कला धरोहर कार्यशाला सोमवार 9 सितम्बर व 10 सितम्बर को आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन की संस्थापक श्रीमती पद्मजा रघुवंशी इस कार्यशाला को मूर्तरूप देने उपस्थित रहीं।
प्राचार्य श्रीमती म्हस्के ने उपस्थित कलाकारों का स्वागत किया तथा कहा कि सन्त मीराजी हमारी सांस्कृतिक धरोहर ही नहीं हमारी युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणास्त्रोत भी हैं। समर्पण और भक्ति का अनूठा संगम है जो सदियों तक भारतीय संस्कृति को दिव्य ज्योति से आलौकित करता रहेगा। उन्होंने कार्यशाला के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की तथा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने मीरा के पद “पायोजी मैंने राम रतन धन पायो” पर उत्साहपूर्वक कथक नृत्य सीखा। कार्यशाला में श्रीमती पद्मजा रघुवंशी एवं उनकी टीम छात्राओं को सन्त मीराबाई के पदों पर आधारित कथक नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं। इस अवसर पर श्री संजय बलोनी संगीत नाटक अकादमी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।